आइडिया के शेयरधारकों ने वोडाफोन इंडिया के साथ विलय योजना को मंजूरी दी

आइडिया के शेयरधारकों की बैठक 12 अक्तूबर, 2017 को हुई जिसमें 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने विलय का समर्थन किया.

आइडिया के शेयरधारकों ने वोडाफोन इंडिया के साथ विलय योजना को मंजूरी दी

नई दिल्ली:

दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर के शेयरधारकों ने अपने मोबाइल कारोबार के वोडाफोन इंडिया के विलय से जुड़ी योजना को मंजूरी दे दी है. आदित्य बिड़ला समूह की फर्म ने आज शेयर बाजारों को यह सूचना दी. इसके अनुसार आइडिया के शेयरधारकों की बैठक 12 अक्तूबर, 2017 को हुई जिसमें 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने विलय का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें : सस्ते और फायदेमंद प्रीपेड प्लान, वो भी इंटरनेट और अनलिमिटेड फोन कॉल के साथ...

उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों कंपनियों ने प्रस्तावित विलय सौदे पर मंजूरी के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में आवेदन किया है.
VIDEO: आइडिया और वोडाफोन का विलय

इन कंपनियों को अंतिम मंजूरी दूरसंचार विभाग से लेनी होगी. (भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com