यह ख़बर 27 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई बैंक ने बाजार को संभाला, सेंसेक्स में सुधार

खास बातें

  • प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.58 अंकों की बढ़त के साथ 17134.25 पर जबकि निफ्टी 1.60 अंकों की बढ़त के साथ 5190.60 पर बंद हुआ।
मुम्बई:

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली बढ़त रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.58 अंकों की बढ़त के साथ 17134.25 पर जबकि निफ्टी 1.60 अंकों की बढ़त के साथ 5190.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 17242.15 के उच्चतम एवं 17022.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.28 फीसदी), हिंडाल्को इंड (2.15 फीसदी), गेल इंडिया (1.53 फीसदी), इंफोसिस (1.36 फीसदी), महिंद्रा एंड महिद्रा (1.21 फीसदी) एवं टीसीएस (1.13 फीसदी) में सबसे अधिक बढ़त देखी गई।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (2.24 फीसदी), एसबीआई (1.55 फीसदी), भेल (1.47 फीसदी), बजाज ऑटो (1.43 फीसदी), जिंदल स्टील (1.41 फीसदी), आईटीसी (1.36 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.23 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी बिना किसी बदलाव के 5189.00 पर खुला। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 5223.05 के उच्चतम स्तर को एवं 5154.30 के निम्नतम स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 7.09 अंकों की गिरावट के साथ 6240.80 पर जबकि स्मॉलकैप 28.48 अंकों की गिरावट के साथ 6697.80 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी रही। जिन सेक्टरों में तेजी रही उसमें प्रमुख हैं बैंकिंग (1856 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (11.16 फीसदी), प्रौद्योगिकी (9.10 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (6.68 फीसदी) और बिजली (6.27 फीसदी) हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1023 शेयरों में तेजी रही और 1113 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 759 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।