पहले दिन 16 फीसदी सब्सक्राइब हुआ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का आईपीओ

पहले दिन 16 फीसदी सब्सक्राइब हुआ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का आईपीओ

खास बातें

  • आईपीओ लाने वाली यह देश की पहली बीमा कंपनी है
  • एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ को करीब 700 करोड़ रुपये का अनुदान मिला
  • पात्र सांस्थानिक निवेशकों की श्रेणी में छह प्रतिशत अनुदान मिला
नई दिल्ली:

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 16 प्रतिशत अनुदान मिला. आईपीओ लाने वाली यह देश की पहली बीमा कंपनी है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 6,057 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को करीब 700 करोड़ रुपये का अनुदान मिला जबकि कंपनी ने पहले से 1,635  करोड़ रुपये की कीमत के शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित किए हैं. इस प्रकार कंपनी का कुल संग्रहण 2,332 करोड़ रुपये रहा. आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के कुल 13,23,78,973 शेयरों के मुकाबले आज पहले दिन 2,08,93,356 शेयरों के लिए बोली लगी.

सूत्रों ने बताया कि पात्र सांस्थानिक निवेशकों की श्रेणी में छह प्रतिशत अनुदान मिला वहीं गैर-सांस्थानिक निवेशक श्रेणी में चार प्रतिशत का अनुदान मिला. खुदरा  निवेशक श्रेणी में 25 प्रतिशत अनुदान मिला. यह आईपीओ बुधवार को बंद हो रहा है. कंपनी ने प्रत्येक शेयर का कीमत दायरा 300 से 334 रुपये के बीच रखा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com