यह ख़बर 27 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई बैंक का तिमाही मुनाफा 31 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ऋण अदायगी में सुधार के कारण 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 1901.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।
मुम्बई:

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ऋण अदायगी में सुधार के कारण 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 1901.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।

कम्पनी ने शुक्रवार को एक नियमित सूचना में बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 1452 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक की आय पिछले वर्ष की समान अवधि से 30 फीसदी अधिक 11403 करोड़ रुपये थी। बैंक ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 6465.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जो 2009-10 के 5151.4 करोड़ रुपये की तुलना में 25.5 फीसदी अधिक था।

बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहा, "खुदरा एवं कारपोरेट सभी सेक्टरों में हमारी वृद्धि रफ्तार पकड़ चुकी है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.01 फीसदी की बढ़त के सात 866.90 रुपये पर थे।