Click to Expand & Play
नई दिल्ली:
काले धन को देश वापस लाने की दिशा में भारत सरकार की बढ़ती सक्रियता को देखकर खाताधारकों ने विदेशी बैंकों के गुप्त खातों में जमा राशि को निकालना शुरू कर दिया है। इस बारे में एनडीटीवी को विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों से अहम जानकारी हासिल हुई है।
भारतीय विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि भारत सरकार के सख्त रवैये के बाद स्विट्ज़रलैंड के बैंकों से भारतीय खाताधारकों ने करोड़ों की रकम निकाल ली है। दरअसल, भारत ने वर्ष 2010 में स्विट्ज़रलैंड से वहां के बैंकों में अवैध ढंग से खाता रखने वाले भारतीयों की जानकारी मांगी थी, और सूत्रों के अनुसार इसके बाद करीब 14,000 करोड़ रुपये स्विट्ज़रलैंड के बैंकों से निकाल लिए गए।
स्विट्ज़रलैंड सरकार के मुताबिक वर्ष 2006 में वहां के बैंकों में भारतीयों के करीब 23,000 करोड़ रुपये जमा थे, जो वर्ष 2010 के बाद सिर्फ 9,000 करोड़ रुपये रह गए।