खास बातें
- मारुति अपनी गाडियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान अगले हफ्ते तक कर देगी, जबकि होंडा की कीमतों में बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी और होंडा इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। मारुति अपनी गाडियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान अगले हफ्ते तक कर देगी, जबकि होंडा की कीमतों में बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।
होंडा का कहना है कि 1 अक्टूबर के बाद उसकी कार शून्य दशमलव दो फीसदी से लेकर शून्य दशमलव छह फीसदी तक महंगी हो जाएगी, जबकि मारुति अपनी गाड़ियों की कीमत में कितना इजाफा करेग, इसका फैसला अभी कंपनी ने नहीं किया है।