यह ख़बर 02 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

होंडा सिएल कारों की बिक्री मार्च में 40 फीसदी घटी

खास बातें

  • कार निर्माता कंपनी होंडा सिएल ने मार्च माह में कुल 3,576 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 39.67 फीसद कम है।
नई दिल्ली:

कार निर्माता कंपनी होंडा सिएल ने मार्च माह में कुल 3,576 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह से 39.67 फीसद कम है। इससे पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 5,928 कारें बेची थीं। आलोच्य माह के दौरान कंपनी ने 2,773 सेडान सिटी, 152 हैचबैक जैज, 379 प्रीमियम सेडान सिविक, 216 लक्जरी सेडान अकॉर्ड और 56 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सीआरवी बेचे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com