खुशखबरी, अब 30 लाख रुपये तक के मकानों पर मिलेगा ज्‍यादा लोन

खुशखबरी, अब 30 लाख रुपये तक के मकानों पर मिलेगा ज्‍यादा लोन

मुंबई:

मकान खरीदार अब 30 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ज्यादा कर्ज प्राप्त कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि बैंक 30 लाख या उससे कम के मकान के ऊपर 90 प्रतिशत तक का कर्ज दे सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल 20 लाख तक के मकानों पर लागू थी।

इससे उन लोगों को फायदा होगा जो 20 से 30 लाख के दायरे में मकान तलाश रहे हैं। सभी बड़े बैंकों द्वारा आवास ऋण पर ब्याज दर घटाए जाने के बाद रिजर्व बैंक का यह निर्णय आया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि व्यक्तिगत आवास ऋण के मामले में 30 लाख रुपये तक मकान पर ऋण मूल्य अनुपात (एलटीवी) अब 90 प्रतिशत तक है। 30 लाख रुपये से 75 लाख रपये तक के मकान के मामले में एलटीवी 80 प्रतिशत तथा 75 लाख रुपये ऊपर के मकान पर यह 75 प्रतिशत होगा।