'मेक इन इंडिया' देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है : वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

'मेक इन इंडिया' देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है : वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

वाइब्रेंट गुजरात समिट में पीएम नरेंद्र मोदी

गांधीनगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें वाइब्रेंट गुजरात समिट में कहा कि ऐसा कहा जाता है कि लोकतंत्र शीघ्र परिणाम और सुशासन नहीं प्रदान कर सकता, लेकिन हमने पिछले ढाई साल में देखा है कि यह संभव है.

उन्होंने कहा कि हमने अथक प्रयास किया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अधिक डिजिटल बने और मैं यह बतानें गर्व महसूस कर रहा हूं कि यह आपके सामने हो रहा है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें-

  • हर बीतते महीने के साथ भारत व्यापार के लिहाज से एक सुगम स्थान बनता जा रहा है.
  • आप सभी देखेंगे कि भारत जल्द ही दुनिया में व्यापार करने के लिहाज से सर्वोत्तम स्थल होगा.
  • आर्थिक सुधारों के लिए हमने कई अहम कदम उठाए हैं- जैसे जीएसटी, आईपीआर, दिवालिया कानून आदि
  • ग्लोबल रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में उछाल आया है.
  • 'मेक इन इंडिया' अब देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है.
  • पिछले साल एफडीआई का प्रवाह अब तक का सर्वाधिक रहा है.
  • मई 2014 के बाद एफडीआई 130 अरब डालर पर पहुंच गया.
  • यह भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेशकों के भरोसे को प्रतिबिंबित करता है.
  • लाइसेंस की प्रक्रिया तथा मंजूरी, रिटर्न तथा जांच से संबंधित प्रावधानों के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं
  • ढाई साल से सरकार ने भारत की क्षमता को हकीकत में बदलने के लिए दिन-रात काम किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com