पहली छमाही में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत के वाहनों का दबदबा

यह कंपनी की देश में सबसे अच्छी छमाही बिक्री है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2022 की जनवरी-जून अवधि में 7,573 कारें बेची थीं.

पहली छमाही में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत के वाहनों का दबदबा

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज की भारत में बिक्री 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 8,528 इकाई पर पहुंच गई है. यह कंपनी की देश में सबसे अच्छी छमाही बिक्री है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2022 की जनवरी-जून अवधि में 7,573 कारें बेची थीं.

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 2023 की पहली छमाही में टॉप एंड (टीईवी) यानी डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के वाहनों की काफी ऊंची मांग देखने को मिली. पहली छमाही में कंपनी के डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के वाहनों की बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 2,000 इकाई पर पहुंच गई.

कंपनी ने कहा कि पहली छमाही में मर्सिडीज-बेंज के बिके प्रत्येक चार वाहनों में से एक टीईवी खंड का रहा.

चालू कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 3,831 इकाई पर पहुंच गई. यह एक साल पहले की समान अवधि में 3,551 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि यह उसका दूसरी तिमाही का सबसे ऊंचा बिक्री आंकड़ा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘टीईवी खंड में 54 प्रतिशत की वृद्धि काफी मजबूत है. हमने इस साल टीईवी खंड में पांच नए उत्पाद उतारे हैं. इस खंड पर ध्यान देने से हमें निश्चित रूप से आगे बढ़ने में मदद मिली है.''