यह ख़बर 21 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हीरो होंडा का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो होंडा ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 13.46 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
New Delhi:

देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो होंडा ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 13.46 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इस दौरान कंपनी को 557.89 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि बीते वित्तवर्ष की इसी तिमाही में उसे 491.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 32.68 प्रतिशत बढ़कर 5,771.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में 4,350.03 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून, 2011 में कंपनी ने 15,29,577 वाहनों की बिक्री की, जो बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में हुई 12,34,039 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 23.95 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, पहली तिमाही के निष्पादन से आगामी तिमाहियों के लिए परिदृश्य का पता चलता है और हमें उम्मीद है कि हम चालू वित्तवर्ष में 60 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। मुंजाल ने कहा कि एक नई ब्रांड पहचान विकसित करने, वैश्विक बाजारों में अवसर तलाशने, अनुसंधान एवं विकास क्षमता बढ़ाने और चौथे संयंत्र को पूरा करने पर कंपनी की पहल जारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com