'पासा पलटने वाली हो सकती है सरकार की आवास सब्सिडी योजना' (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: एचडीएफसी (HDFC) को उम्मीद है कि सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना से सस्ते घरों की योजना को प्रोत्साहन मिलेगा. एचडीएफसी ने पहले ही इस योजना के तहत 400 करोड़ रुपये का वितरण कर दिया है और उसे आगे इसमें काफी अधिक वृद्धि की संभावना दिख रही है.
एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि कर्ज से संबद्ध सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) से सस्ते मकान क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा और यह पासा पलटने वाली होगी. उन्होंने कहा कि इससे कई साल से सुस्ती झेल रहे रीयल एस्टेट क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार पहला घर खरीदने वाले ऐसे लोगों जिनके परिवार की मासिक आय 1.5 लाख रुपये तक है, को 6.5 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी देती है.
कर्नाड ने कहा कि यह योजना एक बड़ी पासा पलटने वाली होगी. वह बोले- मुझे लगता है कि इससे आवास क्षेत्र की स्थिति में सुधार आएगा जिससे आर्थिक वृद्धि पर सकारात्मक असर पड़ेगा. 269 बड़े और छोटे उद्योग आवास क्षेत्र पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि सब्सिडी योजना के साथ बिल्डरों को सस्ते मकानों के दिए जाने वाले लाभ का बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.