यह ख़बर 17 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एचसीएल टेक का तिमाही का लाभ 73 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक को 31 मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,039.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 72.59 फीसदी अधिक है।
नई दिल्ली:

सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक को 31 मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,039.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 72.59 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 602.5 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी का वित्तीय वर्ष जुलाई से आरंभ होकर जून में समाप्त होता है।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 23.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,424.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 5,215.6 करोड़ रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के प्रसिडेंट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने कहा, लगातार छठवीं तिमाही में हमारा नेट मार्जिन सुधरा है और यह 51.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कंपनी का शेयर आज बांबे शेयर बाजार में 4.23 प्रतिशत सुधरकर 795 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था। गुप्ता ने कहा, चुनौतीपूर्ण कारोबार एवं व्यापार की अनिश्चितता के बावजूद कंपनी अपनी वृद्धि बरकरार रखे हुए है।