HCL टेक के सीईओ अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दिया, सी विजय कुमार लेंगे उनकी जगह

HCL टेक के सीईओ अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दिया, सी विजय कुमार लेंगे उनकी जगह

सी विजयकुमार की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी सी विजयकुमार को पदोन्नत कर सीईओ नियुक्त किया गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'अनंत गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ने का फैसला किया है.' बयान के अनुसार कंपनी सी विजय कुमार को पदोन्नत कर तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त कर रही है.

एचसीएल टेक्नोलाजीज के चेयरमैन और मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नडार ने कहा, '...विजय ने हमेशा आगे से कंपनी का नेतृत्व किया है. हमारी यात्रा को आगे बढ़ाने में उनका दृष्टिकोण और कार्यों का अच्छे तरीके से निष्पादन का रिकार्ड बेहतरीन है..'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com