खास बातें
- सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स अपना तीसरी पीढ़ी 3जी का टैबलेट पीसी इस साल अगस्त में पेश करेगी।
नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स अपना तीसरी पीढ़ी 3जी का टैबलेट पीसी इस साल अगस्त में पेश करेगी। इसका दाम 18,000 रुपये के आसपास होगा।
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (मोबिलिटी) गौतम आडवाणी ने बताया कि इस उत्पाद का कोड नाम वाई 2 होगा। इसे अगस्त में पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुल टैबलेट बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 15 फीसदी है। वहीं 10,000 रुपये से कम की श्रेणी में कंपनी का हिस्सा करीब 50 प्रतिशत है।