विरोधी 'नुकसान' पहुंचाने के लिए मुझ पर हमला कर रहे हैं, 'किस्से' गढ़ रहे हैं : इंफोसिस सीईओ विशाल सिक्का

विरोधी 'नुकसान' पहुंचाने के लिए मुझ पर हमला कर रहे हैं, 'किस्से' गढ़ रहे हैं : इंफोसिस सीईओ विशाल सिक्का

विरोधी 'नुकसान' पहुंचाने के लिए मुझ पर हमला कर रहे हैं : इंफोसिस सीईओ विशाल सिक्का (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने अपने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्हें नुकसान पहुंचाने’ के लक्ष्य को लेकर वे (विरोधी) ‘संरचनात्मक’ तरीके से कंपनी के बारे में ‘गलत और भ्रामक’ किस्से गढ़ रहे हैं.

इंफोसिस के कर्मचारियों को कड़े शब्दों में भेजे एक ई-मेल में सिक्का ने कंपनी के इस्राइली कंपनी पनाया के अधिग्रहण को लेकर सवाल खड़ा करने वाली खबरें प्रचारित का काम वे लोग कर रहे हैं जो कंपनी की प्रतिष्ठा और इसके कर्मचारियों को नुकसान’ पहुंचाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने इन खबरों का श्रेणीबद्ध तरीके से खंडन किया है लेकिन ये खबरें अभी भी छप रही हैं. फरवरी 2015 में इंफोसिस ने घोषणा की थी वह न्यू जर्सी की कंपनी पनाया का 1,250 करोड़ रुपये नकद में अधिग्रहण करेगी. यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा है. सिक्का ने इन खबरों को गलत और भ्रामक बताया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com