खास बातें
- सरकार की योजना के मुताबिक इस साल के अंत तक 30 हज़ार कर्मचारियों को रिज़र्व रखकर उन्हें मामूली वेतन दिया जाएगा और साल भर बाद नौकरी से हटा दिया जाएगा।
ग्रीस: आर्थिक संकट से जूझ रहे ग्रीस ने सरकारी कर्मचारियों की संख्या घटाने का फ़ैसला किया है। सरकार की योजना के मुताबिक इस साल के अंत तक 30 हज़ार कर्मचारियों को रिज़र्व रखकर उन्हें मामूली वेतन दिया जाएगा और साल भर बाद नौकरी से हटा दिया जाएगा। ग्रीस की खराब अर्थव्यवस्था ने पूरे यूरोप को प्रभावित किया है। ग्रीस का कहना है कि तमाम कठोर कदम उठाए जाने के बाद भी वो इस साल और अगले साल अपने बजटीय घाटे को कम करने के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकेगा। सरकार के मुताबिक वहां की अर्थव्यवस्था अनुमान से कहीं ज़्यादा खराब है। ग्रीस की सरकार ने खर्च में कई कटौतियां की हैं और टैक्स भी लगाए हैं लेकिन ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि उसकी अर्थव्यवस्था में इस साल 2.6 अरब डॉलर का घाटा रहेगा।