रघुराम राजन 2013 से सितंबर, 2016 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे (फाइल फोटो)
खास बातें
- रघुराम राजन अमेरिका में अकादमिक क्षेत्र में लौट चुके हैं
- राजन ने कहा- बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस एक शानदार स्कूल
- वह 2013 से सितंबर, 2016 तक RBI गवर्नर रहे
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में विवादों से घिरे कार्यकाल के बाद रघुराम राजन अकादमिक क्षेत्र में लौट चुके हैं. राजन ने मंगलवार को कहा कि वापस लौटकर काफी अच्छा लग रहा है. शिकागो में अपनी बाइक पर घूमना बेहद शानदार है और वह चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा समय तक ऐसा कर पाएं. राजन ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस की मीडिया टीम से साक्षात्कार में कहा, 'अपनी बाइक निकालकर लेक शोर ड्राइव में बाइक लेन में चलना मेरे जीवन के शानदार अनुभवों में से है. मैं चाहूंगा कि जितने अधिक समय तक मैं यह कर पाऊं, करूं. वापस लौटकर काफी अच्छा लग रहा है.'
राजन ने कहा, बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस 25 साल तक मेरा घर रहा है. यह महान शहर है. मेरे सहयोगी शानदार हैं. यह एक शानदार स्कूल है. राजन 2013 से सितंबर, 2016 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे. उनके कार्यकाल में जहां उनको तारीफें मिलीं वहीं कई बार उन्हें आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा. कार्यकाल के अंत में कुछ नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला.
उन पर आरोप लगता रहा कि वह वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए ब्याज दरों में कमी नहीं कर रहे हैं. रघुराम राजन 2003 से 2006 वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में मुख्य अर्थशास्त्री तथा शोध निदेशक रहे. फिलहाल वह यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर हैं. वैश्विक वित्तीय संकट का जिक्र करते हुए राजन ने कहा कि इस संकट से अगले 30 साल के लिए शोध के विषय मिल गए हैं. (इनपुट भाषा से)