खास बातें
- सरकार ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया है कि वह नयी नागर विमानन नीति पर काम कर रही है और जिसमें मजबूत नियामकीय ढांचे तथा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे पर जोर दिया जाएगा।
नई दिल्ली: सरकार ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया है कि वह नयी नागर विमानन नीति पर काम कर रही है और जिसमें मजबूत नियामकीय ढांचे तथा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे पर जोर दिया जाएगा।
उद्योग मंडल एसोचैम के बयान में कहा गया है कि नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एक बैठक में यह आश्वासन दिया।
सिंह ने बताया कि एक अलग हवाई कार्गो नीति पर विचार किया जा रहा है क्योंकि अगले 20 साल में 200 माल ढुलाई विमानों की जरूरत होगी।