सरकार ने IRCTC में 5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की बिक्री OFS के जरिए शुरू की

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है.

सरकार ने IRCTC में 5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की बिक्री OFS के जरिए शुरू की

आईआरसीटीसी में सरकार हिस्सेदारी बेच रही है.

नयी दिल्ली:

सरकार ने आईआरसीटीसी (IRCTC) में 5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए बृहस्पतिवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस OFS) शुरू कर दी. ओएफएस शुरू होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक टूट गए. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है. यह पेशकश बृहस्पतिवार को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई.

खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस शुक्रवार को खुलेगी. ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है. पूर्वाह्न तक 8.75 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो निर्गम के मूल आकार का करीब 0.05 गुना है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निचली कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले 7.4 प्रतिशत कम है. आईआरसीटीसी में सरकार की मौजूदा हिस्सेदारी 67.40 फीसदी है.