एफएम नीलामी : 66 चैनलों के लिये 200 करोड़ रुपये की बोली, 200 चैनलों को नहीं मिला खरीदार

एफएम नीलामी : 66 चैनलों के लिये 200 करोड़ रुपये की बोली, 200 चैनलों को नहीं मिला खरीदार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

एफएम चैनल की तीसरे चरण की नीलामी के दूसरे दौर में 48 शहरों में 66 रेडियो चैनल अस्थायी रूप से 200 करोड़ रुपये से अधिक में बिके. हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस नीलामी में 200 चैनलों के लिये कोई बोलीदाता आगे नहीं आया. एफएम रेडियो चरण तीन के दूसरे दौर की नीलामी के परिणाम की सोमवार को घोषणा की गयी. इसके तहत हैदराबाद में एफएम रेडियो चैनल के लिये सर्वाधिक 23.4 करोड़ रुपये की बोली मिली. इसके लिये बोली सन ग्रुप की कंपनी कॉल रेडियो ने लगायी. देहरादून में एफएम रेडियो स्लॉट के लिये करीब 15.61 करोड़ रुपये की बोली आयी जो दूसरी सर्वाधिक ऊंची बोली है. साउथ एशिया एफएम लि. ने यह बोली लगायी जो कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप से जुड़ा है.

हालांकि, सभी एफएम चैनल फ्रीक्वेंसी के लिये बोली उत्साहजनक नहीं रही. जम्मू कश्मीर के लेह, बदेरवाह, पूंछ, कठुआ और करगिल जैसे शहरों में 13 एफएम की पेशकश की गयी थी. इनके लिये मात्र 5-5 लाख रुपये की बोली आयी. एफएम चरण तीन के दूसरे बैच में 92 शहरों में 266 चैनलों की नीलामी होनी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com