नई दिल्ली:
सरकार किसान विकास पत्र (केवीपी) को नए रूप में जल्द ही जारी करेगी, इसके अलावा बालिकाओं और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए कुछ नई बचत योजनाओं को भी पेश किया जाएगा। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बजट) रजत भार्गव ने एक आयोजन के मौके पर कहा, हम किसान विकास पत्र (केवीपी) को बचत साधन के तौर पर नए रूप में पेश करने जा रहे हैं।
भार्गव ने कहा, इसी प्रकार भारत सरकार कन्या और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए, जिन्हें अभी तक इसमें शमिल नहीं किया गया है, नए बचत साधन कार्यक्रम भी शुरू करने जा रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा था कि वह किसान विकास पत्र (केवीपी) को फिर से पेश करेंगे, जो लघु बचतकर्ताओं में काफी लोकप्रिय रहा है।