मुद्रा योजना के तहत सरकार मार्च तक 1.22 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटेगी

मुद्रा योजना के तहत सरकार मार्च तक 1.22 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटेगी

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मार्च के आखिर तक सूक्ष्म व छोटे कारोबारियों को बैंकों के जरिये 1.22 लाख करोड़ रुपये का ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को पीएमएमवाई के लिए विशाल ऋण अभियान की शुरुआत करते हुए यह जानकारी दी। सप्ताह भर का यह अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय की 99वीं जयंती के अवसर पर शुरू किया गया।

जेटली ने कहा, हमारा लक्ष्य मार्च, 2016 तक छोटे और नए उद्यमियों को बैंकों से 1.22 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिलवाना है, ताकि नये रोजगार सृजित हों। उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत के बाद अब तक 37 लाख छोटे उद्यमियों को 24,000 करोड़ रुपये के ऋण बांटे जा चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुद्रा (लघु इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी) के तहत उन कारोबारी क्षेत्रों को कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि अब तक इस सुविधा से वंचित रहे हैं। मुद्रा योजना की शुरुआत छोटे व्यवसायियों को उनकी जरूरतों के हिसाब से कर्ज उपलब्ध कराने के लिए की गई है।