केंद्र सरकार ने अगले साल के आम बजट पर लोगों से मांगी राय

केंद्र सरकार ने अगले साल के आम बजट पर लोगों से मांगी राय

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सरकार ने 2016-17 के आम बजट के लिए लोगों से राय मांगी है। बजट तैयार करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार 'माई गाव डॉट निक इन' पर नागरिकों से प्राप्त विचार और प्रस्ताव को 2015-16 के केंद्रीय तथा रेल बजट में शामिल किया गया था। वहीं वित्त वर्ष 2016-17 के बजट के लिए सुझाव भी इसी पोर्टल पर दिए जा सकते हैं।

आम बजट की तैयारी शुरू हो गई है। इसे अंतिम रूप देने से पहले सरकार ट्रेड यूनियनों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग प्रतिनिधियों तथा सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ परिचर्चा करती है और उनके सुझाव सुनती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त मंत्री अरूण जेटली की बजट टीम में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया शामिल हैं। आधिकारिक टीम का नेतृत्व वित्त सचिव रतन वाटल करेंगे, जिसमें आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकांत दास, राजस्व सचिव हसमुख अधिया तथा विनिवेश सचिव नीरज कुमार गुप्ता शामिल हैं।