CISF के 200 कमांडो की निगरानी में रहेगा रिलायंस आईटी पार्क

CISF के 200 कमांडो की निगरानी में रहेगा रिलायंस आईटी पार्क

तस्वीर प्रतीकात्मक है.

मुंबई:

सरकार ने नवी मुंबई स्थित रिलायंस कारपोरेट आईटी पार्क की सुरक्षा के लिए लगभग 200 सशस्त्र सीआईएसएफ कमांडो नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.
 
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा आडिट व सर्वेक्षण के बाद इस परिसर की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल कर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
 
रिलायंस कारपोरेट आईटी पार्क नवी मुंबई के घांसोली इलाके में रिलायंस कारपोरेट पार्क परिसर में ही है और यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अनुषंगी है.
 
अधिकारियों ने कहा,‘ परिसर में 200 से कुछ कम सीआईएसएफ कमांडो तैनात किए जाएंगे. ये कमांडो जल्द ही काम संभाल लेंगे.’ उल्लेखनीय है कि पीटीआई भाषा ने पिछले साल खबर दी थी कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का सुरक्षा घेरा पाने वाली यह रिलायंस की दूसरी इकाई होगी. इससे पहले रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी को सीआईएसएफ की सुरक्षा मिली हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com