ADVERTISEMENT

आयकर रिटर्न फॉर्म को और आसान बना सकती है सरकार, समिति गठित की

सरकार आयकर रिटर्न फॉर्मों को और सरल बनाने की संभावना तलाश रही है, जिससे करदाता, बिना किसी विशेषज्ञ की मदद के उन फॉर्मों को भर सकें। राजस्व विभाग ने इस संबंध में एक समिति गठित की है।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी07:37 PM IST, 22 Nov 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सरकार आयकर रिटर्न फॉर्मों को और सरल बनाने की संभावना तलाश रही है, जिससे करदाता, बिना किसी विशेषज्ञ की मदद के उन फॉर्मों को भर सकें। राजस्व विभाग ने इस संबंध में एक समिति गठित की है।

सूत्रों के मुताबिक, इस समिति की अध्यक्षता एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी करेगा और इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स विशेषज्ञ शामिल होंगे।

उन्होंने बताया, आयकर विभाग रिटर्न फॉर्म को और सरल करने का प्रयास कर रहा है, ताकि उन लोगों को बाहर से कोई मदद लेने की जरूरत नहीं पड़े जो खुद फॉर्म भरना चाहते हैं। यह समिति रिटर्न फॉर्म में पन्नों की संख्या घटाने की भी संभावना तलाशेगी।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने जून में वेतनभोगी वर्ग के लिए एक सरल आयकर रिटर्न फॉर्म पेश किया था। रिटर्न दाखिल करने वालों को अब बचत खातों और चालू बैंक खातों की कुल संख्या का खुलासा करना होता है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT