यह ख़बर 31 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ई-टोल टैक्स सिस्टम की शुरू, चिप लगवाइए और फुर्र निकल जाइए

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

हाइवे पर अब टोल टैक्स की वजह से गाड़ी चलाने वालों को जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी और न ही टोल देने में कोई दिक्कत होगी।

केंद्र सरकार ने टोल टैक्स के मुद्दे एक बड़ी राहत देते हुए आज से ई−टोल टैक्स सिस्टम शुरू कर दिया है। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से इसकी शुरुआत की। पहले दिन ये हाई-टेक सिस्टम दिल्ली, हरियाणा, मुंबई समेत 12 राज्यों में 55 टोल प्लाजा पर काम करने लगेगा।

गाड़ियों में एक चिप लगा होगा, जिससे टोल प्लाजा पर खुद ही पेमेंट हो जाएगा। बस चिप को रिचार्ज करते रहना होगा। अगले साल मार्च तक देश के सभी 200 टोल टैक्स बूथ को इस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गडकरी के मुताबिक, इस सिस्टम से हर साल 1200 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा। साथ ही अगले साल तक इस सिस्टम के जरिये देशभर में 27 हजार करोड़ बचाए जा सकेंगे।