Bank of Baroda के एमडी और सीईओ संजीव चड्ढा का कार्यकाल 19 जनवरी को समाप्त हो रहा था.
नई दिल्ली: सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) संजीव चड्ढा (Sanjeev Chadha) का कार्यकाल करीब पांच महीने बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है. उनका कार्यकाल 19 जनवरी को समाप्त हो रहा था. इससे पहले 14 जनवरी, 2023 को उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया गया है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजीव चड्ढा का कार्यकाल 30 जून, 2023 तक बढ़ाने के वित्तीय सेवा विभाग (Financial Services Department) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
इस बीच, वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau) यानी एफएसआईबी (FSIB) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के एमडी (MD) के रूप में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवदत्त चंद (Debadatta Chand) की पदोन्नति की सिफारिश की है. इसके अलावा ब्यूरो ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में एमडी और सीईओ के पद के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रजनीश कर्नाटक (Rajneesh Karnatak) के नाम की भी सिफारिश की है.
आपको बता दें कि एफएसआईबी (FSIB) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) और वित्तीय संस्थानों (Financial Institutions) के लिए निदेशकों की नियुक्ति की सिफारिश करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Natendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
ब्यूरो ने नवंबर, 2022 में केनरा बैंक (Canara Bank) के एमडी और सीईओ पद के लिए के सत्यनारायण राजू ( K. Satyanarayana Raju) के नाम का सुझाव दिया था. राजू वर्तमान में बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनकेस्थान पर इंडियन बैंक के जनरल मैनेजर (General Manager) एच एस अहलूवालिया (H.S. Ahluwalia) के आने की संभावना है. एफएसआईबी के प्रमुख कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं.