गूगल लेकर आ रहा पेमेंट सर्विस ऐप, नाम होगा Tez, अगले हफ्ते लॉन्च संभव (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: गूगल भी अब भारत के पेमेंट्स सर्विस के बाजार में कूदने जा रहा है. इसके लिए वह अगले हफ्ते कोई बड़ी घोषणा कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले हफ्ते गूगल - Tez- नामक अपनी इस ऐप को लॉन्च कर सकता है. बता दें कि गूगल अपनी पेमेंट सर्विस अमेरिका में चलाता है.
पढ़ें- देश का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट बैंक होगा 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक', क्या होगा फायदा, जानें शर्ते
कहा जा रहा है कि इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा 18 सितंबर को हो सकती है. पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद और डिजिटल इकॉनमी को पुश देने के बाद एक के बाद एक कई पेमेंट बैंक और डिजिटल पेमेंट सर्विसेस उभर कर आ रही हैं. ऐसे में गूगल अब भारत में पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है.
VIDEO : आधार नंबर पर भीम ऐप से भेजें पैसे
यह भी कहा जा रहा है कि यह गूगल वॉलेट और एंड्रॉयड पे सर्विस से अलग होगा. यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को भी सपोर्ट करेगा, ऐसा कहा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा 18 सितंबर को हो सकती है.