Click to Expand & Play
नई दिल्ली:
इंटरनेट पर कोई भी जानकारी चाहिए तो सिर्फ आपको बोलना होगा, इस तरह की वॉयस सर्च सुविधा अब हिंदी वालों को भी जल्द मिलने वाली है। इससे पहले अभी तक गूगल पर यह सुविधा इंग्लिश में ही थी। दरअसल एनडीटीवी की साझेदारी से लांच हुए इस नए वॉयस सर्च में गूगल ने कई क्रांतिकारी सुधार किए हैं और इसे खासतौर पर वैसे लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने कामकाज में सिर्फ हिंदी का इस्तेमाल करते हैं।
इसका मकसद अगले तीन साल में देश के करीब 50 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं को उनकी भाषा में आपके लिए जानकारी मुहैया कराने का है। इसके अलावा सर्च के तरीके में भी काफी बदलाव हुए हैं। सर्च के लिए पहले के पारंपरिक मशीनी सर्च की बजाय अब आप जिन शब्दों का सर्च के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसका आपके लिए क्या मतलब हो सकता है, नतीजे उस आधार पर तय होते हैं।
मिसाल के तौर पर अगर आप अस्पताल कहते हैं तो गूगल आप जिस इलाके में हैं, वहां के अस्पतालों की जानकारी पहले देगा।
किसी खबर की जानकारी लेनी हो तो एनडीटीवी सरीखे भरोसेमंद चैनलों की खबर सबसे ऊपर होगी और इस तमाम करिश्में के लिए आपको सिर्फ बोलना होगा कि आप क्या चाहते हैं।
लोगों का मानना है कि देखते ही देखते गूगल और एनडीटीवी के इस प्रयोग से हिंदी भाषियों के लिए इंटरनेट की दुनिया बदलने वाली है।