गूगल ने भारत में शुरू किया ऑनलाइन IT कोर्स, साथ देगी स्कॉलरशिप भी

गूगल ने भारत में शुरू किया ऑनलाइन IT कोर्स, साथ देगी स्कॉलरशिप भी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सर्च इंजिन गूगल ने भारत में अपनी आईटी शुरू की है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों के गूगल समर्थित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐंड्रायड ऐप बनाने के लिए सॉफ्टेवयर विकसित करने से जुड़े तकनीकी चीज़ें पढ़ाई जाएंगी।

इस कार्यक्रम की खास बात यह कि अमेरिका में बैठा गूगल इंस्ट्रक्टर आपको पढ़ाएगा और छह और नौ महीने में पूरा होने वाले इस पाठ्यक्रम के लिए आपको प्रति माह 9800 रुपये (148 डॉलर) की फीस देनी होगी। हालांकि कोर्स पूरा होना पर कंपनी छात्रों को उनकी आधी ट्यूशन फीस लौटा देगी।

इसके अलावा गूगल और टाटा ट्रस्ट ने उडासिटी के साथ मिलकर एक कार्य्रकम भी शुरू किया है, जिसके तहत डेवल्परों को 1000 एंड्रायड नैनोडिग्री स्कॉलरशिप दी जाएंगी।

इसके तहत टाटा ट्रस्टस व गूगल 500-500 नैनोडिग्री स्कालरशिप देंगे। इसके लिए नामांकन अब किए जा सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गूगल के एक बयान में कहा गया है कि 30 लाख सॉफ्टवेयर डेवल्परों के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेवल्पर देश है और उसमें एक नंबर पर आने की क्षमता है।