यह ख़बर 30 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका में उपभोक्ता विश्वास सूचकांक बढ़ा

खास बातें

  • अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विकास के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास नवम्बर में बढ़कर जुलाई के बाद अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विकास के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास नवम्बर में बढ़कर जुलाई के बाद अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार निजी विश्लेषण कम्पनी, कन्फ्रेंस बोर्ड द्वारा तैयार किया गया, सर्वेक्षण आधारित उपभोक्ता विश्वास सूचकांक इस महीने 56 बिंदु पर पहुंच गया। अक्टूबर में यह 40.9 पर था। इस महीने की वृद्धि ने सूचकांक को जुलाई से अब तक के सर्वोच्च बिंदु पर पहुंचा दिया। जुलाई में यह 59.2 पर था, और विश्लेषकों के 44 प्रतिशत के अनुमानों से बहुत आगे निकल गया। कॉन्फ्रेंस बोर्ड उपभोक्ता अनुसंधान केंद्र के निदेशक, लिन फ्रैंको ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "ऐसा लगता है कि उपभोक्ता बेहतर उत्साह के साथ छुट्टियों के मौसम में प्रवेश कर रहे हैं, यद्यपि समग्र रीडिंग ऐतिहासिक रूप से कमजोर बनी हुई है।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com