नई दिल्ली:
खाद्य वस्तुओं के दामों में नरमी से खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में घटकर 5.52 प्रतिशत रह गई। जनवरी 2012 में नई शृंखला के आंकड़ों के बाद से यह सबसे कम है।
यह लगातार चौथा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति या खुदरा मुद्रास्फीति घटी है। इससे पिछले महीने यह घटकर 6.46 प्रतिशत पर आ गई थी।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खाद्य मुद्रास्फीति अक्तूबर में घटकर 5.59 प्रतिशत पर आ गई जो इससे पूर्व महीने में 7.67 प्रतिशत थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सब्जियों का खुदरा मूल्य 1.45 प्रतिशत घटा जबकि सितंबर में इसमें 8.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
फलों की मुद्रास्फीति घटकर 17.49 प्रतिशत रह गई जो सितंबर में 22.4 प्रतिशत पर थी। इसी प्रकार, अंडा, मछली और मांस जैसे उच्च प्रोटीन आधारित खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति अक्तूबर में 6.34 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने में 6.35 प्रतिशत थी।
अक्तूबर के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा शुक्रवार को जारी होगा। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में पांच साल के निम्न स्तर 2.38 प्रतिशत पर आ गई जिसका कारण खाने-पीने की चाजें तथा ईंधन का सस्ता होना था।