यह ख़बर 21 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में बड़ा हिस्सा भारत से होगा : गूगल प्रमुख

खास बातें

  • गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने गुरुवार को कहा कि आगामी पांच अरब इंटरनेट उपयोक्ताओं का एक बड़ा हिस्सा भारत से आएगा क्योंकि गणित यही कहता है कि भारत वह देश है जिस पर निगाह रखी जानी चाहिए।
नई दिल्ली:

गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने गुरुवार को कहा कि आगामी पांच अरब इंटरनेट उपयोक्ताओं का एक बड़ा हिस्सा भारत से आएगा क्योंकि गणित यही कहता है कि भारत वह देश है जिस पर निगाह रखी जानी चाहिए।

श्मिट ने कहा, यह जगह बहुत घटना प्रधान होगी। वे गूगल के कार्य्रकम 'बिग टेंट फोरम' में भाग लेने यहां आए हुए हैं।

गार्जियन के प्रधान संपादक एलन रसब्राइजर ने श्मिट से भारत व चीन में से अपनी पसंद बताने को कहा तो उनका जवाब था, फौरी तौर पर चीन लेकिन गणित भारत के पक्ष में है। रसब्राइजर के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में श्मिट ने भारत में इंटरनेट व ब्रॉडबैंड उपयोक्ताओं की वृद्धि को लेकर खासी उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, यहां भारत में लगभग 60 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं, लगभग 13 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं लेकिन केवल दो करोड़ ब्रॉडबैंड उपयोक्ता हैं। तो परिभाषा के तौर पर भारत में संख्या बहुत कम है और हम अगले पांच अरब (उपयोक्ताओं) की संख्या की महत्ता की बात करते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में केवल दो अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगले पांच अरब में से बहुत से भारत से होंगे इसलिए आने वाले पांच दस साल के हालात की कल्पना करिए।