Gold-Silver Price: सोने की कीमत बढ़ी, चांदी में भी आई तेजी

Gold Silver Price Today: बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है.

Gold-Silver Price: सोने की कीमत बढ़ी, चांदी में भी आई तेजी

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.76 डॉलर प्रति औंस हो गया.

नई दिल्ली:

Gold and Silver Price Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 292 रुपये की तेजी के साथ 53,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 292 रुपये या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसमें 6,820 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,781.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वहीं, दूसरी तरफ मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 569 रुपये बढ़कर 62,159 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 569 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,159 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 14,055 लॉट का कारोबार हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.76 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसको लेकर बाजार विश्लेषकों ने कहा है कि घरेलू बाजार में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)