Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में लगी आग! आठ महीनों के रिकॉर्ड स्तर पर इंटरनेशनल Gold Price

Gold-Silver Price Updates : कच्चे तेल बाजार में तेजी के बीच बुलियन मार्केट में भी लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आठ महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. वहीं, घरेलू बाजार में गोल्ड फ्यूचर की कीमतें 50,000 रुपये के ऊपर जा चुकी हैं.

Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में लगी आग! आठ महीनों के रिकॉर्ड स्तर पर इंटरनेशनल Gold Price

Gold-Silver Price : सोना 50,000 के पार, सिल्वर भी 64,000 के ऊपर पहुंचा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : यूक्रेन-रूस तनाव को लेकर ग्लोबल बाजारों में दबाव बना हुआ है. कच्चे तेल बाजार में तेजी के बीच बुलियन मार्केट में भी लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आठ महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. वहीं, घरेलू बाजार में गोल्ड फ्यूचर की कीमतें 50,000 रुपये के ऊपर जा चुकी हैं. यूक्रेन पर रूस की ओर से सैन्य कार्रवाई के चलते प्रतिबंध लगाए जाने की आशंका को देखकर निवेशक ज्यादा सुरक्षित निवेश के माध्यम बुलियन की ओर रुख कर रहे हैं.

मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3% की तेजी के साथ 1,876.71 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इसके पहले गोल्ड ने 1,878.88 डॉलर का लेवल छुआ था, गोल्ड प्राइस 11 जून, 2021 के बाद पहली बार इस लेवल पर पहुंची थीं. 

अगर घरेलू बाजार पर नजर डालें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.03 बजे के आसपास गोल्ड में 328 रुपये या 0.66% की तेजी दर्ज हो रही थी और मेटल 50,244 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग 49,916 पर हुई थी. और इस दौरान एवरेज प्राइस 50,206 था.

अगर सिल्वर की बात करें तो ये मेटल 64,233 पर क्लोज हुआ था और आज 335 अंकों या 0.52% की तेजी लेकर 64,568 रुपये प्रति 1 किलोग्राम के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 64,549.24 रुपये प्रति यूनिट चल रहा था.

वहीं, अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान गोल्ड में 1.08% की अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 4,570.34 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.48% की तेजी के साथ 58,195.28 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 49,752
995- 49,553
916- 45,573
750- 37,314
585- 29,105
सिल्वर 999- 63,910

अगर स्थानीय बाजार की बात करें तो सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में वृद्धि और रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 478 रुपये बढ़कर 49,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत 932 रुपये उछलकर 63,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. वायदा कारोबार को देखें तो यहां भी सोना 539 रुपये मजबूत होकर 49,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : बिटक्वाइन को डिजिटल गोल्ड क्यों कहा जाता है?