1,000 रुपये महंगा हो गया गोल्ड
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर गोल्ड के कीमतों में भी देखने को मिल रहा है. भारत में अगर MCX या मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर 12 बजे के आसपास सोने की कीमतों पर नजर डालें तो गोल्ड फ्यूचर लगभग 54,000 के आसपास चल रहा था. इस दौरान सोने की कीमतों में 991 रुपये या 1.18% की तेजी दर्ज हुई. 10 ग्राम पर इसकी कीमत 53,538 रुपये चल रही थी. वहीं, सिल्वर भी 1240 रुपये या 1.79% की बढ़त के साथ 70,400 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
- 999 (प्योरिटी)- 53,234
- 995- 53,021
- 916- 48,762
- 750- 39,926
- 585- 31,142
- सिल्वर 999- 69,920
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 5389, 10 ग्राम पर 53,890 और 100 ग्राम पर 5,38,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 49,400 पर बिक रहा है. अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 49,400 और 24 कैरेट सोने की कीमत 53,890 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 49,400 और 24 कैरेट सोना 53,890 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 49,400 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 53, 890 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 50,550 और 24 कैरेट 55,145 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
लखनऊ में 22 कैरेट सोना 49,550 रुपये तो 24 कैरेट 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 49,550 और 24 कैरेट सोना 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा है. अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,700 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 70,700 रुपए प्रति किलो बिक रही है. जयपुर, लखनऊ और मुंबई में चांदी की कीमत यही है.
यह भी पढ़ें:
भारत में बेहतर हुए हालात, कोरोना के मामलों में 55.7 फीसदी की गिरावट दर्ज : स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में नए COVID-19 केसों में 13 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 6,561 नए मामले
कोविड महामारी के दौरान 85 फीसदी बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा : सर्वेक्षण
ये भी देखें-कच्चे तेल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल के पार, 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम