खास बातें
- विदेशों में सोने के दाम में गिरावट के चलते स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 620 रुपये घटकर 26,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने का यह पिछले एक माह का निम्न स्तर है।
नई दिल्ली: विदेशों में सोने के दाम में गिरावट के चलते स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 620 रुपये घटकर 26,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने का यह पिछले एक माह का निम्न स्तर है।
सोने की मौजूदा गिरावट की तुलना इससे पहले 28 मई को आई गिरावट से की जा सकती है।
चांदी की कीमतें भी गिरावट के रुख के अनुरूप औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान से 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 40,500 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर में मजबूती और अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व के लिए आर्थिक प्रोत्साहन कम करने का मौका बनता है जिसके बाद विदेशी बाजारों में सोने की कीमत 33 माह के निम्न स्तर पर चली गई। इस स्थिति के बाद बिकवाली दबाव बढ़ गया। चांदी की कीमत भी अगस्त 2010 के बाद के निम्नतम स्तर तक लुढ़क गई।