यह ख़बर 19 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आग लगने का खतरा : बाजार से 2,31,000 वाहन वापस लेगी जीएम

खास बातें

  • ऐसी खबर है कि तरल पदार्थ चालक के दरवाजे पर पहुंच सकता है, जिससे यहां जंग लग सकता है और शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा हो सकता है।
बीजिंग:

अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन ने आग लगने के खतरे के बीच 2,31,000 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल बाजार से वापस बुलाने का फैसला किया तथा उन्होंने वाहन मालिकों को इसकी मरम्मती तक इसे गैरेज से बाहर रहने देने की सलाह दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डेट्रॉइट स्थित कम्पनी ने 2006-07 में अमेरिकी बाजार से शेव्रले ट्रेलब्लैजर, जीएमसी एनवॉय, बुइक रेनर, साब 9-7एक्स, इसुजु एसेन्डर और 2006 में शेव्रले ट्रेलब्लैजर ईएक्सटी और जीएमसी एनवॉय एक्सएल के 193,000 वाहन वापस बुलाए थे।

इस बार अन्य देशों के अलावा 3,546 वाहन कनाडा, 4,876 मेक्सिको और 30,000 उत्तरी अमेरिका के बाहरी देशों के बाजारों से वापस लिए जा रहे हैं।

ऐसी खबर है कि तरल पदार्थ चालक के दरवाजे पर पहुंच सकता है, जिससे यहां जंग लग सकता है और शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा हो सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस फैसले से पहले 28 वाहनों के दरवाजों में आग लगने की खबर आई थी।