फ्रांस ने फाक्सवैगन घोटाले को लेकर संभावित धोखाधड़ी की जांच शुरू की

फ्रांस ने फाक्सवैगन घोटाले को लेकर संभावित धोखाधड़ी की जांच शुरू की

प्रतीकात्मक चित्र

पेरिस:

पेरिस के अभियोजकों ने जर्मनी की वाहन कंपनी फाक्सवैगन के डीजल वाहनों में प्रदूषण जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर को लेकर संभावित धोखाधड़ी की आरंभिक जांच शुरू की है। न्यायिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पेरिस क्षेत्र में एक निर्वाचित अधिकारी से सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। फाक्सवैगन ने पिछले सप्ताह स्वीकार किया था कि दुनियाभर में उसके 1.1 करोड़ वाहनों में प्रदूषण जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर लगे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com