अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट

Foreign exchange market Dollar Vs Rupee 9 February 2023 rate ; बता दें कि  बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 82.54 के भाव पर बंद हुआ था.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट

विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कुछ कमजोर खुला.

Foreign exchange market Dollar Vs Rupee 9 February 2023 rate: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.59 पर खुला है. बता दें कि  बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 82.54 के भाव पर बंद हुआ था. नीतिगत रेपो दर में आरबीआई द्वारा  0.25 प्रतिशत की वृद्धि करने के फैसले के बाद रुपये में यह तेजी आई थी.

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख तथा प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला था. उनका कहना है कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी ने रुपये की बढ़त पर अंकुश लगा दिया है.

बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.67 पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 82.47 के उच्चस्तर और 82.72 अंक के निचले स्तर को छुआ था. 

कारोबार के अंत में यह 81.54 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे अधिक है. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.38 प्रतिशत घटकर 103.03 रह गया  था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.31 प्रतिशत बढ़कर 84.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.