भारतीय मूल के चार व्यक्ति अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल: फोर्ब्स

भारतीय मूल के चार व्यक्ति अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल: फोर्ब्स

न्यूयॉर्क:

भारतीय मूल के चार व्यक्तियों का नाम अमेरिका के शीर्ष संपत्ति सलाहकारों में शामिल किया गया है. फोर्ब्स की इस सूची में 200 सलाहकार शामिल हैं जो सामूहिक रूप से 675 अरब डॉलर का प्रबंधन करते हैं.

फोर्ब्स की 'शीर्ष अमेरिकी संपत्ति सलाहकारों' की साल 2016 की सूची में शामिल राज शर्मा और अश चोपड़ा 17वें और 129वें स्थान पर हैं ओर दोनों ही निजी बैंकिंग और निवेश समूह - मेरिल लिंच में काम करते हैं. इधर मेरिल लिंच के ही सनी कोठारी 176वें स्थान पर हैं जबकि मार्गन स्टैनली वेल्थ मैनेजमेंट के राजू पाठक 184वें स्थान पर हैं.

फोर्ब्स ने कहा कि इस सूची में शामिल 200 सलाहकार इकट्ठे मिलकर 675 अरब डॉलर की संपत्ति का प्रबंधन करते हैं जिनके ग्राहकों में सिलिकॉन वैली के अरबपतियों से लेकर वॉल स्ट्रीट की मशहूर हस्तियां और छोटे कारोबारी तथा परिसंपत्तियां तक शामिल हैं.

फोर्ब्‍स ने कहा, 'ज्यादातर संपत्ति कड़ी मेहनत, बेहतरीन कारोबारी फैसलों या सोच-समझकर किए गए निवेश से हासिल होती है. लेकिन एक बार पैसा बन जाए तो इसे दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाना सबसे बड़ा लक्ष्य हो जाता है. यहीं संपत्ति सलाहकारों की जरूरत होती है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com