खास बातें
- वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत सात सार्वजनिक कंपनियों की रेटिंग पर परिदृश्य गुरुवार को नकारात्मक से स्थायी कर दिया।
नई दिल्ली: वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत सात सार्वजनिक कंपनियों की रेटिंग पर परिदृश्य गुरुवार को नकारात्मक से स्थायी कर दिया।
फिच रेटिंग ने भारत की सात सार्वजनिक कंपनियों गेल, इंडियन आयल, बीपीसीएल, पीजीसीआईएल, एनटीपीसी, एनएचपीसी और सेल की दीर्घकालीन इश्यूअर डिफाल्ट रेटिंग पर परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थायी कर दिया है और इनकी रेटिंग की पुष्टि की है।
फिच ने भारत के दीर्घकालीन विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा आईडीआर पर परिदृश्य में बदलाव कर उसे नकारात्मक से स्थायी करने के बाद पीएसयू के परिदृश्य में सुधार किया है।