यह ख़बर 13 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

फिच ने सात पीएसयू के परिदृश्य में सुधार किया

खास बातें

  • वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत सात सार्वजनिक कंपनियों की रेटिंग पर परिदृश्य गुरुवार को नकारात्मक से स्थायी कर दिया।
नई दिल्ली:

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने गेल, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी समेत सात सार्वजनिक कंपनियों की रेटिंग पर परिदृश्य गुरुवार को नकारात्मक से स्थायी कर दिया।

फिच रेटिंग ने भारत की सात सार्वजनिक कंपनियों गेल, इंडियन आयल, बीपीसीएल, पीजीसीआईएल, एनटीपीसी, एनएचपीसी और सेल की दीर्घकालीन इश्यूअर डिफाल्ट रेटिंग पर परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थायी कर दिया है और इनकी रेटिंग की पुष्टि की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिच ने भारत के दीर्घकालीन विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा आईडीआर पर परिदृश्य में बदलाव कर उसे नकारात्मक से स्थायी करने के बाद पीएसयू के परिदृश्य में सुधार किया है।