उत्‍पादन और विक्रय को लेकर SAIL के लिए 2023-24 की पहली तिमाही रही सर्वश्रेष्‍ठ  

कंपनी ने पहली तिमाही में 3.9 मिलियन टन का विक्रय करने के साथ ही अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही का विक्रय हासिल किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 24 फीसदी अधिक है. 

उत्‍पादन और विक्रय को लेकर SAIL के लिए 2023-24 की पहली तिमाही रही सर्वश्रेष्‍ठ  

कंपनी ने पहली तिमाही में 3.9 मिलियन टन का विक्रय किया है.

नई दिल्‍ली :

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही शानदार रही है. अब तक की सभी तिमाहियों में से उत्‍पादन और विक्रय को लेकर इस साल की शुरुआती तिमाही सर्वश्रेष्‍ठ रही है. सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Q1 FY24) में रिकार्ड उत्पादन और विक्रय दर्ज किया है. 

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी हॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रेय स्टील का क्रमशः 5.037 मिलियन टन, 4.667 मिलियन टन और 4.405 मिलियन टन का उत्पादन किया, जो आज तक की सभी पहली तिमाहियों में सर्वश्रेष्ठ है. ये आंकड़े पिछली सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही की तुलना में क्रमश: 7 फीसदी, 8 फीसदी और 8 फीसदी अधिक हैं. 

इसके अलावा, कंपनी ने पहली तिमाही में 3.9 मिलियन टन का विक्रय करने के साथ ही अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही का विक्रय हासिल किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 24 फीसदी अधिक है. 

कंपनी अपनी क्षमता का अधिकतम उपयोग करने और ग्राहकों की मांगों को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है. 

बता दें कि सेल ने 2022-23 में 1.828 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5.3 प्रतिशत अधिक है. सेल ने एक बयान में बताया था कि 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में हॉट मेटल (द्रव्‍य लोहा) का उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़कर 1.94 करोड़ टन पर पहुंच गया. कंपनी ने बताया था कि 2022-23 के दौरान उसका वार्षिक उत्पादन सबसे अच्छा रहा है.

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* सेल ने कच्चे इस्पात का 1.828 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया
* इस्पात ही नहीं, सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है भारत : PM मोदी
* "यदि रेलवे और सेल बिक जाएगा तो..": BJP सांसद वरुण गांधी ने निजीकरण पर जताई नाराजगी