नई दिल्ली:
एक गाड़ी ने इस ब्रांड को देश के कोने कोने में पहचान दिला दी। अभी भी ये गाड़ी ऐसी है कि अपने सेगमेंट में बेस्टसेलर में से एक है। हम बात कर रहे हैं रिनॉ और उसकी छोटी एसयूवी डस्टर की, जिसकी सफलता ने कंपनी को भरोसा तो दिया है, लेकिन उस प्रोडक्ट के अलावा कंपनी को और किसी ने वैसा सहारा दिया भी नहीं है।
तो ऐसे में शायद नज़र रखी जा सकती है उसके आने वाले प्रोडक्ट पर, जिसकी एक झलक कंपनी ने हमारे साथ बांटी है। ये होने वाली है एक एमपीवी और इसका नाम रखा गया है लॉजी। ये गाड़ी सेवन सीटर यानि सात लोगों के लिए कार होगी। कंपनी कह रही है कि भारतीय बाज़ार के लिए इसमें कुछ ख़ास बदलाव किए जाएंगे।
यह वो सेगमेंट है जो काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है और इसमें रिनॉ भी हिस्सा लेने की सोच रही है। वैसे धीरे धीरे ही सही लेकिन अब इस सेगमेंट में कई प्रोडक्ट बाज़ार में उतारे जा चुके हैं। मारुति की एर्टिगा से लेकर हौंडा की मोबीलियो तक। सबकी बिक्री काफ़ी बढ़िया है।
इसी बिक्री को देखते हुए रिनॉ की सहयोगी निसान अपने ब्रांड डैटसन की गो प्लस उतारने को अब तैयार है। यह दरअसल डैटसन गो का ही एमपीवी वर्ज़न होने वाली है। तो इस सेगमेंट में गर्मी और कम्पिटिशन क्या बढ़ाएगी आनेवाली लॉजी, देखना दिलचस्प होगा। रिनॉ तो काफ़ी उम्मीद लगाए है।
भारतीय कार बाज़ार में अपनी बिक्री बढ़ाने के मक़सद से रिनॉ ना सिर्फ़ लॉजी उतारेगी, बल्कि एक एंट्री सेंगमेंट यानि छोटी कारों के सेगमेंट में भी एक प्रोडक्ट लाने वाली है। तो अगले साल के बीच में रिनॉ के परिवार को हम बड़ा होते देखेंगे।