अगले महीने पहली बार हीरा खानों की नीलामी करेगी सरकार

अगले महीने पहली बार हीरा खानों की नीलामी करेगी सरकार

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

देश में पहली बार हीरा खानों की नीलामी होने जा रही है। मध्य प्रदेश पन्ना जिले में स्थित हीरा खानों की नीलामी के लिए अगले सप्ताह निविदा आमंत्रित करने का नोटिस निकाला जाएगा। खान सचिव बलविंदर कुमार ने कहा कि खानों की नीलामी अगले महीने होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खान पट्टे के लिए अगले सप्ताह नोटिस निकालेगी। इसके बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। फिलहाल देश में सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी की भारत में संगठित क्षेत्र की हीरा उत्पादक है। कंपनी के पास पन्ना में मझगावन खान है। यह सालाना 81,000 कैरट का उत्पादन करती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)