ADVERTISEMENT

वित्त मंत्रालय शुक्रवार को करेगी 25 एफडीआई प्रस्तावों पर चर्चा

वित्त मंत्रालय इस सप्ताह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 25 प्रस्तावों पर चर्चा करेगा जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा और फाईजर के प्रस्ताव शामिल हैं।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:59 PM IST, 22 Jul 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वित्त मंत्रालय इस सप्ताह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 25 प्रस्तावों पर चर्चा करेगा जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा और फाईजर के प्रस्ताव शामिल हैं।

एक अधिकारी ने कहा ‘‘विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के एजेंडे में 25 मामले हैं जिसकी बैठक 27 जुलाई को होनी है।’’ यह बैठक 20 जुलाई को होनी थी जिसके बाद में एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया। एफआईपीबी के अध्यक्ष आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव आर गोपालन हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा नौसेवा रक्षा प्रणाली के उत्पादन व विकास और अन्य उत्पादों के उत्पादन के लिए राफेल ऐडवांस्ड डिफेंस सिस्टम के साथ नया संयुक्त उद्यम बनाने की मंजूरी चाहता है।

इधर फाइजर ने फार्मा क्षेत्र में कारोबार के लिए एक परिचालन और निवेश कंपनी में विदेशी पूंजी शामिल करने की मंजूरी मांगी है। एफआईपीबी ने इन दोनों आवेदनों पर एक जून की बैठक में भी चर्चा की थी लेकिन निदेशक मंडल ने इस पर फैसला टाल दिया था।

इस एजेंडे में एफडीआई के जो अन्य प्रस्ताव शामिल हैं उनमें अनामिका टी होल्डिंग, मारिशस, फ्रेजेनियस काबी (सिंगापुर), आदि शामिल हैं। देश में 2011-12 में 36.50 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया था।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT