यह ख़बर 10 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जब पीठ दर्द की वजह से बजट भाषण रोक दिया वित्तमंत्री जेटली ने...

नई दिल्ली:

बजट भाषण के दौरान असामान्य स्थिति देखने को मिली। वित्त मंत्री अरुण जेटली के पांच मिनट का विराम लेने से लोकसभा में वित्त वर्ष 2014-15 का बजट भाषण थोड़ी देर के लिए रुक गया।

मंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पांच मिनट का ब्रेक दिया। 40 मिनट का भाषण देने के बाद वित्तमंत्री थोड़ा थके दिखे और उसके बाद उन्होंने थोड़ा विराम देने का अनुरोध किया।

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री थोड़ा अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे, इसलिए विराम दिया गया। उसके बाद उन्होंने बजट बैठकर पढ़ने की अनुमति दे दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लोकसभा सूत्रों के अनुसार 61 वर्षीय मंत्री को पीठ में दर्द की भी शिकायत थी। उन्हें मेज की ओर झुकते हुए देखा गया। इससे पहले, उन्हें बजट भाषण के दौरान उन्हें बार-बार पानी पीते देखा गया। संभवत: यह पहला मौका है जब बजट भाषण बीच में रुका है।