यह ख़बर 14 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उड्डयन क्षेत्र में एफडीआई का दायरा बढ़ा

खास बातें

  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उड्डयन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का दायरा बढ़ा दिया।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। इसके तहत विदेशी विमानन कम्पनियों को भी भारतीय विमानन कम्पनियों में 49 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने की अनुमति मिल गई।

अब तक सुरक्षा कारणों से विदेशी विमानन कम्पनियों को देश की विमानन कम्पनियों में प्रत्यक्ष निवेश करने की अनुमति नहीं थी। गैर विमानन क्षेत्र की विदेशी कम्पनियों को हालांकि घरेलू विमानन कम्पनियों में 49 फीसदी तक प्रत्यक्ष निवेश करने की अनुमति थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एक महीने के भीतर नीतियों के पालन का दिशानिर्देश जारी कर दिया जाएगा।