फेसबुक की ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी, दफाइंड का किया अधिग्रहण

ह्यूस्टन:

सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक खरीदारी का सर्च इंजन ‘दफाइंड’ के अधिग्रहण के जरिए ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी में है। इस तरह उसने इंटरनेट क्षेत्र के सबसे कमाऊ खंड - सर्च और ई-वाणिज्य- दोनों में प्रवेश करने का संकेत दिया है।

फेसबुक ने एक बयान में कहा ‘‘हमारा मानना है कि हम साथ मिलकर फेसबुक के विज्ञापन के अनुभव को और प्रासंगिक और ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयोग बना सकते हैं।’’

दफाइंड ने भी इसी तरह की टिप्पणी में कहा ‘‘उसकी प्रौद्योगिकी फेसबुक के साथ जोड़ी जाएगी ताकि जो विज्ञापन आप रोजाना फेसबुक पर देखते हैं उसे आपके लिए बेहतर और प्रासंगिक बनाया बनाया जा सके।’’

दफाइंड ने अपने वेबपोस्ट में कहा कि उसके कई कर्मचारी फेसबुक से जुड़ेंगे और सोशल नेटवर्क के विज्ञापन की प्रासंगिकता को बढ़ाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दफाइंड की स्थापना 2006 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी शिव कुमार और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी शक्तिकांत खंडेलवाल ने की थी। दोनों भारतीय मूल के हैं।